जगराओं में दो युवकों से 2 किलो हेरोइन और 3 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद

थाना सिटी पुलिस ने मोगा के गांव दोल्लेवाल के 2 तस्करों को 2 किलो हेराेइन अाैर तीन लाख 12 हजार रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद हेरोइन सप्लाई करने वाले नाइजीरियन एंथोनी हाल निवासी दिल्ली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्य तस्कर सुखजीत सिंह फरार है। एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि लाल सिंह और परमजीत सिंह गांव दोल्लेवाल मोगा पंजाब भर में नशा तस्करी का धंधा करते हैं।


इस समय पर जगराओं शहर में हेरोइन की सप्लाई करने बाइक पर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसके बाद उनकी चेकिंग की तो 2 किलो हेरोइन और 3.12 लाख की ड्रग मनी बरामद की। आरोपी की जो बाइक थी उस पर उन्होंने जाली नंबर प्लेट लगाई हुई थी।


खुलासा- हेरोइन में सिंथेटिक मिला डबल करके पंजाब में करते थे सप्लाई 


पकड़ी गई दो हेरोइन के बारे में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी हेरोइन में सिंथेटिक मिला डबल कर पंजाब भर में सप्लाई कर देते थे। आरोपियों ने पूरे पंजाब में नशे का नेटवर्क फैला रखा था। पुलिस इस मामले को अमृतसर के सुल्तान विंड रोड पर चल रही नशे की फैक्टरी से भी जोड़ कर देख रही है। पुलिस को शक है कि अमृतसर से 197 किलो हेरोइन के साथ पकड़े हुए आरोपियों से संबंध तो नहीं, जिसको लेकर पुलिस गहराई से मामले की जांच करने में जुटी है।


एसआई किरणदीप कौर ने बताया कि पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी किंगपिन सुखजीत सिंह सुखा पुत्र बाग सिंह निवासी दोल्लेवाल के अंडर काम करते हैं। वह हेरोइन नाइजीरिया के रहने वाले हाल वासी दिल्ली के मेजर भोला राम कॉलोनी गली नंबर तीन नई दिल्ली से लेकर आते थे सूबे में सप्लाई करते थे। आरोपियों ने बताया कि वह 2 किलो हेरोइन के करीब वह हेराेइन बेच चुके हैं।


Popular posts
पंजाब में धारा-144 लागू, मोगा सिविल अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़; फिरोजपुर में बारात में शामिल कनाडा से आया युवक आइसोलेटिड
इंग्लैंड से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 13 लोगों को संक्रमण की पुष्टि की
महाराष्ट्र में जहां भी संदिग्ध मिले, पूरे इलाके को जीपीएस की मदद से स्कैन किया; घर-घर सर्वे कर क्वारैंटाइन किया जा रहा
बैंकों से भारी मात्रा में कैश निकाल रहे हैं लोग, मार्च के पहले पखवाड़े में 53 हजार करोड़ निकाली नकदी, यह 16 महीने में सबसे ज्यादा