पंजाब में धारा-144 लागू, मोगा सिविल अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़; फिरोजपुर में बारात में शामिल कनाडा से आया युवक आइसोलेटिड

 पंजाब में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नवांशहर के दो गांवों के 7 लोगों समेत रविवार को कुल 8 लोग पॉजिटिव पाए गए। पंजाब में 22 पॉजिटिव केसों में नवांशहर में सबसे ज्यादा 14 मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर मोहाली में 4 केस पॉजिटिव हैं। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन करने की घोषणा की है। बंद के दौरान खाद्य, किराना और दवा आदि जैसी दुकानें खुली रहेंगी, वहीं सभी सरकारी कार्यालय भी सोमवार को खुले हैं। इनमें 50% कर्मचारी उपस्थित हैं, बाकी घर से ही काम करेंगे।


अपडेट्स



  • मोगा के मथुरादास मेमोरियल सिविल अस्पताल में धारा-144 के उल्लंघन का मामला सामने आया है। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस बारे में एसएमओ डॉ. राजेश अत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह तो लोगों को समझना चाहिए।

  • इससे पहले रविवार को एक तरफ जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था, वहीं फिरोजपुर में गांव हाजी बेटू का लड़का कनाडा से आए भाई और बारात लेकर क्षेत्र के गांव तारेवाला में पहुंचा। पुलिस ने कनाडा से आए युवक को आइसोलेट कराया, वहीं बाकी भीड़ को खदेड़ा।


ये सेवाएं नहीं होंगी बाधित



  • बिजली, पानी व म्यूनिसिपल सेवाएं, बैंकों और एटीएम।

  • सोशल मीडिया समेत प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया

  • टेलीकॉम /इंटरनेंट और केबल ऑपरेटर व डाक, कोरियर सेवाएं।

  • रेस्टोरेंट, हलवाइयों, चाय की दुकानों में सिर्फ भोजन पैक कराने या होम डिलीवरी होगी, यहां बैठकर खाने की परमिशन नहीं होगी।

  • अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, होम्योपैथिक, दवा दुकानें खुलेंगी।

  • पेट्रोल पंप, डिपो, पेट्रो कैमिकल वस्तुओं को बंद के समय के दौरान छूट होगी।

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बसें, टैक्सी ऑटो-रिक्शा नहीं चलेंगे। अस्पतालों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनल, बस अड्डों से लाने और छोड़ने के लिए चल रहे वाहन बंद नहीं होंगे।



और किस सेवा पर क्या असर पड़ेगा?



  • सभी निजी संस्थाएं जैसे कि दुकानें, दफ्तर, फैक्ट्रियां, वर्कशॉप बंद रहेंगी लेकिन इनमें गोदाम और वेयर हाउस खुले रहेंगे।

  • जिले में किसी विशेष रूट पर वाहन सेवा देने का फैसला डीसी द्वारा किया जाएगा।

  • अंतर-राज्यीय व्यापारिक यात्री परिवहन (बस) को चलने की अनुमति नहीं होगी।

  • विदेश यात्रा से लौटने वालों को 14 दिन की होम क्वारेंटाइन में रखना जरूरी किया गया है।



रविवार को कहां क्या हुआ?



  • पटियाला में जनता कर्फ्यू के नियम न मानने पर पुलिस ने सड़कों पर उतरे कई लोगों के चालान काटे।

  • मोगा में दो संदिग्धों को सिविल अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया। सैंपल लैब में भेजे।

  • पठानकोट में विदेश से लौटे 9 लोगों ने जांच करवाई।

  • गुरदासपुर में एक व्यक्ति, जिसका नाम कोरोना संदिग्ध सूची में था , बाजार में घूमता मिला तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दुबई से लौटे युवक को लौटा दिया गया।

  • बठिंडा में 7 संदिग्धों में से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई, तीन की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

  • संगरूर में इटली से आए 9 लोगों को आइसोलेट किया गया।

  • फिरोजपुर में होला महल्ला से लौटे कई लोगों के सैंपल लिए।

  • जालंधर में सेनिटाइजर व मास्क की ब्लैकमार्केटिंग होने की रिपोर्ट पर प्रशासन ने कई स्टॉकिस्टों पर छापेमारी की।


Popular posts
जगराओं में दो युवकों से 2 किलो हेरोइन और 3 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद
इंग्लैंड से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 13 लोगों को संक्रमण की पुष्टि की
महाराष्ट्र में जहां भी संदिग्ध मिले, पूरे इलाके को जीपीएस की मदद से स्कैन किया; घर-घर सर्वे कर क्वारैंटाइन किया जा रहा
बैंकों से भारी मात्रा में कैश निकाल रहे हैं लोग, मार्च के पहले पखवाड़े में 53 हजार करोड़ निकाली नकदी, यह 16 महीने में सबसे ज्यादा